archana vashisht
Sep 4, 2024
अप्पू दी की शादी की तैयारियां हो चुकी है। घर में हल्दी का फंक्शन होने वाला है। जिसकी तैयारी झनक और अनिरुद्ध करने वाले हैं।
Credit: Twitter
अप्पू दी झनक और अनिरुद्ध का हाथ पकड़कर उन्हें साथ लेकर आती है, लेकिन दोनों ही अपना हाथ छुड़ा लेते हैं।
Credit: Twitter
अप्पू दी कहती है कि तुम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हो। फिर क्यों अलग-अलग घूम रहे हो, अप्पू दी झनक से कहती है कि अब तुम्हारे अंदर घमंड आ गया है।
Credit: Twitter
झनक को अनिरुद्ध पर गुस्सा आ जाता है और कहती है कि तुमने मुझे फसाया है अपने जाल में।
Credit: Twitter
झनक और अनिरुद्ध को साथ देखकर अरशी गुस्से में लाल हो जाएगी, वहीं सृष्टि भी झनक की इस हरकत से गुस्से में आ जाती है।
Credit: Twitter
बता दें कि आने वाले एपिसोड में अप्पू दी की शादी में हल्ला होने वाला है। क्योंकि शादी के दिन ही पुलिस लालोन को पकड़ने आ जाएगी।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स