JHANAK 30 SEPT: झनक की याद में अनिरुद्ध को आया अटैक, बासु हाउस में आएगा तूफान

archana vashisht

Sep 30, 2024

तड़प रहा है अनिरुद्ध

अनिरुद्ध अब झनक की याद में तड़प रहा है। वह दिन रात झनक से बात करने के सपने सजा रहा है।

Credit: Twitter

झनक भी गिनकर काट रही है दिन

उधर झनक भी अनिरुद्ध की याद में परेशान है। वह अनिरुद्ध से मिलना चाहती है लेकिन उसने ही अनिरुद्ध को रिजेक्ट किया था।

Credit: Twitter

विदेश जाने की तैयारी में अनिरुद्ध

उधर अनिरुद्ध और अरशी सब कुछ छोड़कर बाहर जा रहे हैं। अरशी अनिरुद्ध से वादा लेती है कि वह उसे छोड़कर नहीं जाएगा।

Credit: Twitter

अरशी को सच बता देगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध मन ही मन सोचता है कि वह अरशी को सच बता देगा कि वह झनक से प्यार करता है और उसके साथ रहना चाहता है।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को आया अटैक

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध को हार्ट अटैक आ जाता है और वह आईसीयू में एडमिट होगा।

Credit: Twitter

छोटोन लेकर आएगा साथ

छोटोन अनिरुद्ध को हस्पताल लेकर आता है जहां झनक भी उसे मिलती है।

Credit: Twitter

आएगा तूफान

जल्द ही शो में नया तूफान आने वाला है क्योंकि अनिरुद्ध झनक के साथ रहना चाहता है और फैंस भी दोनों को मिलते हुए देखना चाहते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: War 2 से पहले इन 5 स्पाई थ्रिलर फिल्मों ने उड़ाया गर्दा, बॉक्स ऑफिस पर चला सिक्का

ऐसी और स्टोरीज देखें