JHANAK 30 JULY: अर्शी-झनक का होगा तगड़ा सामना, जीत की आग में जल जाएंगे दो दिल

archana vashisht

Jul 30, 2024

झनक का बनेगा मजाक

वहीं ड्रेस फटने की वजह से सभी झनक का मजाक बनाएंगे और वह जीतने की आस छोड़ देगी।

Credit: Twitter

फिनाले में झनक

वहीं अनिरुद्ध झनक की मदद करता है और उसे फिनाले में लाने में सभी को समझाता है।

Credit: Twitter

कांटे की टक्कर

फिनाले में अर्शी और झनक के बीच कांटे की टक्कर होगी।

Credit: Twitter

अर्शी से होगा सामने

फिनाले के दिन झनक का अर्शी से सामना होगा। दोनों साथ स्टेज पर डांस करते नजर आएंगे। इनके बीच कांटे की टक्कर होगी।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध से भी होगा सामना

वहीं अनिरुद्ध अर्शी को मुंबई लेकर आएगा, वह झनक से भी मिलेगा। झनक और अनिरुद्ध कई दिनों बाद एक-दूसरे को देखेंगे।

Credit: Twitter

किसकी होगी जीत

जीत का एलान इस हफ्ते के महासप्ताह में होगा। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि दोनों में से किसकी जीत होगी।

Credit: Twitter

बन जाएगी जिंदगी

अगर झनक इस शो में जीत जाती है तो उसकी जिंदगी बन जाएगी। वह कभी अनिरुद्ध के पास नहीं जाएगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सपना चौधरी ने ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग, ताऊ जी का बन गया दिन

ऐसी और स्टोरीज देखें