archana vashisht
Aug 30, 2024
लालोन अपने मां-बाबा के साथ बासु हाउस आता है, लेकिन घर वाले उनकी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं। तभी झनक कहती है कि किसी की हैसियत नहीं उसका दिल देखना चाहिए।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध झनक से कहता है कि मैं मर जाऊंगा लेकिन इस बच्चे को नहीं अपनाऊँगा।
Credit: Twitter
झनक अनिरुद्ध से कहती है कि जब तक वह अपने बच्चे को उसका हक नहीं दिला देगी, तब तक वह इस घर से नहीं जाने वाली।
Credit: Twitter
लालोन बासु हाउस में अप्पू के लिए रिश्ता लेकर आता है। वह अपने मां-पापा के साथ अप्पू का हाथ मांगने आता है। जहां बहुत हंगामा होगा।
Credit: Twitter
वहीं अरशी कहती है कि इस घर में हर कोई झनक की सुन रहा है। इतना बड़ा कांड होने के बाद भी ये लड़की घर में रह रही है।
Credit: Twitter
बासु हाउस में रहते हुए झनक अप्पू दी की शादी कराएगी और घर में ही रहेगी।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स