Jul 28, 2024
बसु खानदान में अर्शी और अनिरुद्ध की झनक के चलते बड़ी लड़ाई होती है।
Credit: Instagram
झनक की दी हुई अंगूठी को देख अनिरुद्ध की उसकी यादों में खो जाता है।
आने वाले एपिसोड में बृज भूषण झनक और गुरुजी के रिश्ते पर लांछन लगाएगा।
झनक डांस परफॉरमेंस डे रही होती है तभी पीछे से उसके कपड़े खुल जाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक झनक संग हादसा होता देख उसे बचाने के लिए आदित्य उसे गले लगा लेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक झनक और अर्शी के बीच डांस मुकाबला होने वाल है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स