​JHANAK 25 Sept: सबकुछ छोड़-छाड़ कर विदेश भाग जाएगा अनिरुद्ध, झनक को होगा पछतावा ​

archana vashisht

Sep 25, 2024

अनिरुद्ध ने किया बाय

अनिरुद्ध जाते- जाते आदित्य से कहता है कि मैं कभी भी तुम्हारे बीच में नहीं आऊँगा। अब मैं जा रहा हूं हमेशा के लिए।

Credit: Twitter

आदित्य करेगा देखभाल

अनिरुद्ध झनक से गुस्सा होकर चला जाता है, तभी आदित्य सोचता है कि अब मैं झनक की देखभाल करेगा।

Credit: Twitter

आदित्य से दुख साझा करेगी झनक

झनक आदित्य को कहती है कि अब अनिरुद्ध कभी नहीं आएगा, क्योंकि मैंने उसको बहुत बुरा-भला कहा था।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को नहीं होगा विश्वास

झनक अनिरुद्ध से कहती है कि उसकी दुनिया में प्यार की कोई जगह नहीं है। तभी अनिरुद्ध को विश्वास नहीं होता कि झनक उससे प्यार नहीं करती।

Credit: Twitter

आदित्य-झनक की होगी दोस्ती

झनक और आदित्य अब अच्छे दोस्त बन जाएंगे, आगे शो में देखना दिलचस्प होगा कि झनक अनिरुद्ध के पास जाती है या नहीं।

Credit: Twitter

अरशी को छोड़ देगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध अरशी से कहता है कि वह सब छोड़कर जाना चाहता है। हालांकि अरशी उससे कहती है कि तुमने मुझे विदेश जाने के लिए कहा था लेकिन तुम भूल गए।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मन शांत कर देख लें ऐश्वर्या राय की ये 7 फिल्में, जल्द मिलेगा सुकून

ऐसी और स्टोरीज देखें