​​JHANAK 24 Sept : अनिरुद्ध के प्यार को पैरों तले कुचल देगी झनक,अरशी का रोकर हुआ बुरा हाल ​

archana vashisht

Sep 24, 2024

झनक को आया होश

जैसा की पहले दिखाया गया है झनक का ऑपरेशन हो गया है और वह अब सेफ है।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध ने किया था इजहार

जब झनक ऑपरेशन थिएटर में जा रही थी, तब अनिरुद्ध ने झनक का हाथ पकड़कर उसे आई लव यू बोला था।

Credit: Twitter

अरशी का तोड़ा दिल

अनिरुद्ध अरशी का दिल तोड़कर मुंबई आ जाता है, वह हमेशा के लिए अरशी से रिश्ता तोड़ने वाला है।

Credit: Twitter

आदित्य को आएगा गुस्सा

जब आदित्य को पता चलता है कि अनिरुद्ध झनक को बॉस हाउस लेकर जाना चाहता है, तब आदित्य को गुस्सा आ जाता है।

Credit: Twitter

झनक ठुकरा देगी प्यार

झनक आदित्य के प्यार को ठुकरा देगी और कहेगी कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना। झनक मन ही मन सोचती है कि क्या पता अनिरुद्ध अब क्या प्लान बना रहा है।

Credit: Twitter

अधूरी रह जाएगी कहानी

झनक का गुस्सा देखकर फैंस यही कह रहे हैं क्या इस बार भी अनिरुद्ध-झनक की कहानी अधूरी रह जाएगी।

Credit: Twitter

आदित्य की एंट्री

झनक-अनिरुद्ध की तकरार देखकर फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि झनक अब आदित्य से शादी कर लेगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: वॉर के बीच इजराइल में नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही हैं ये सीरीज

ऐसी और स्टोरीज देखें