​JHANAK 24 JULY: झनक पर लगेगा चोरी का इल्जाम, सरेआम तमाशा बनाएगी गुरुजी की बीवी ​

archana vashisht

Jul 24, 2024

गुरुजी की बीवी ने लगाया इल्जाम

गुरुजी की बीवी झनक पर चोरी का इल्जाम लगाती है वह सबके सामने कहती है कि झनक ने मेरे 10 हजार चुराए हैं।

Credit: Instagram

झनक जोड़ेगी हाथ

झनक कहती है कि मैंने कोई चोरी नहीं की, मुझे आपके पैसों की जरूरत नहीं हैं। लेकिन वह पुलिस को फोन कर देती है।

Credit: Instagram

मिल जाएगा बैग

तभी गुरुजी वहाँ आ जाते हैं और अपनी पत्नी का बैग ढूंढकर लाते हैं और पैसे मिल जाते हैं।

Credit: Instagram

घर छोड़कर जाएगी झनक

झनक पर इल्जाम लगाने के बाद गुरुजी को गुस्सा आता है वह झनक के सामने हाथ जोड़ते हैं। लेकिन झनक कहती है कि मुझे घर से जाने दो अब यहां नहीं रहना।

Credit: Instagram

अनिरुद्ध कर रहा तैयार

उधर अनिरुद्ध आर्शी को मुंबई जाने के लिए तैयार कर रहा है। वह उसे डांस करने के लिए स्पोर्ट देता नजर आ रहा है।

Credit: Instagram

नहीं मानेगी आर्शी

हालांकि आर्शी को अभी भी अनिरुद्ध के प्यार पर विश्वास नहीं है। वह मुंबई नहीं जाना चाहती।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोनाक्षी सिन्हा समेत इन हसीनाओं की प्रेग्नेंसी की अफवाह ने हिलाया था इंटरनेट

ऐसी और स्टोरीज देखें