​JHANAK 5 TWIST: एक बार फिर इतिहास दोहराएगी झनक, गुरुजी के साथ घर में डालेगी डेरा ​

archana vashisht

Jul 22, 2024

गुरुजी लेकर आया अपने घर

ऑडिशन खत्म होने के बाद गुरुजी झनक को अपने घर लेकर आ जाते हैं। लेकिन उनकी पत्नी झनक को देखकर गुस्सा हो जाती है।

Credit: Twitter

रुद्र की पत्नी को आएगा गुस्सा

झनक को अपने घर में देख रुद्र की पत्नी को गुस्सा आ जाएगा और वह उसे तुरंत जाने के लिए कहेगी।

Credit: Twitter

नहीं मानेगा रुद्र

रुद्रप्रताप अपनी पत्नी की बात नहीं मानता और झनक से कहता है कि तुम कहीं नहीं जाओगी यहीं रहोगी।

Credit: Twitter

नहीं करेगी सहन

रुद्र की पत्नी कहती है कि कोई भी वाइफ अपने घर में किसी जवान लड़की को बर्दाश्त नहीं कर सकती।

Credit: Twitter

झनक को लगेगा झटका

वहीं झनक कहती है कि वह अभी इस घर से चली जाएगी। ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे आपका रिश्ता टूटे।

Credit: Twitter

आर्शी को नहीं विश्वास

वहीं बॉस हाउस में सभी आर्शी-अनिरुद्ध की शादी के बाद की रस्में करेंगे लेकिन आर्शी अभी भी अनिरुद्ध पर विश्वास नहीं कर पाती।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: OTT Release This Week: जुलाई के चौथे हफ्ते में गदर काटने आ रही हैं ये फिल्में-सीरीज

ऐसी और स्टोरीज देखें