​JHANAK 23 JULY: झनक के रास्ते का रोड़ा बनेगा अनिरुद्ध, सेमी-फिनाले में आएगा तूफान ​

archana vashisht

Jul 23, 2024

गुरुजी के घर रहेगी झनक

वहीं गुरुजी झनक को अपने घर रोक लेगा और उसकी तैयारी पर ध्यान देगा। झनक पूरी मेहनत के साथ शो के फिनाले की तैयारी करेगी।

Credit: Twitter

आर्शी को करेगा सपोर्ट

वहीं अनिरुद्ध आर्शी को सपोर्ट करेगा और उसे डांस के सेमी फिनाले में जाने के लिए तैयार करेगा।

Credit: Twitter

लेकर जाएगा मुंबई

अनिरुद्ध आर्शी को मुंबई लेकर जाएगा जहां उसका सामना झनक से होगा।

Credit: Twitter

सेमी-फिनाले में जाएगी आर्शी

वहीं आर्शी सेमी-फिनाले में जाने के लिए मान जाएगी और वह आगे की तैयारी करेगी।

Credit: Twitter

जीवन में आएगा तूफान

यही नहीं जब झनक आर्शी को सेमी-फिनाले में देखेगी तो उसकी आँखें खुली रह जाएंगी।

Credit: Twitter

आर्शी बनेगी सौतन

जिस तरह से अनिरुद्ध आर्शी को सपोर्ट कर रहा है और उसे अपने प्यार का इजहार कर रहा है। आगे चलकर आर्शी झनक की सौतन बनेगी और फिर से अनिरुद्ध झनक में दूरी आ जाएंगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Sonakshi Sinha Movies on OTT: समय रहते देख लीजिए सोनाक्षी की ये 7 धांसू फिल्में-सीरीज

ऐसी और स्टोरीज देखें