​JHANAK BIG TWIST: अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनेगी झनक, सबको लगा 440 वॉल्ट का झटका ​

archana vashisht

Aug 22, 2024

घर आ जाएगा अनिरुद्ध

बीते एपिसोड में देखने को मिला कि झनक को चक्कर आ जाते हैं और वह होटल रूम में बेहोश हो जाती है। अनिरुद्ध झनक की पट्टी करता है और घर के लिए निकल पड़ता है।

Credit: Twitter

आदित्य लेकर जाएगा एक्टिंग के लिए

वहीं आदित्य आज झनक को शूटिंग के लिए लेकर जाएगा। वहाँ झनक को अनिरुद्ध की याद आ जाएगी।

Credit: Twitter

झनक को पता चला सच

जल्द ही शो में नया ट्विस्ट आने वाला है कि झनक को पता चलेगा कि वह प्रेग्नेंट है। वह ये जानकार हैरान हो जाएगी।

Credit: Twitter

बॉस हाउस में तमाशा

झनक को जैसे ही पता चलेगा कि वह अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है, ये बात बताने के लिए वह बॉस हाउस जाएगी, जहां बड़ा हंगामा होगा।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को लगेगा झटका

पहले तो अनिरुद्ध झनक को बॉस हाउस में देखकर हैरान हो जाएगा, फिर जब झनक बताएगी कि वह प्रेग्नेंट है तब अनिरुद्ध के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

Credit: Twitter

लालोन ने किया शादी से मना

वहीं छोटोन लालोन से अप्पू की शादी की बात करने जाता है, लेकिन लालोन कहता है कि मैं उस घर में नहीं जा सकता।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिंदगी के हर मोड़ पर हुआ पवित्रा पुनिया को प्यार, एक से टूट गई सगाई

ऐसी और स्टोरीज देखें