​JHANAK 21 JULY: झनक पर लगेगा अर्शी की जिंदगी खराब करने का आरोप, गुरुजी बनेंगे हमदर्द ​

archana vashisht

Jul 21, 2024

झनक पर उठेंगे सवाल

झनक का ऑडिशन सबको पसंद आयेगा लेकिन तभी बृजभूषण को झनक पर गुस्सा आएगा और वह उसे यहाँ से निकलने के लिए कहेगा।

Credit: Times Now Digital

झनक देगी जवाब

बृजभूषण कहता है कि तुमने एक जिंदगी बर्बाद की है, तभी झनक कहती हैं आप मुश्किल से मुझे 3 से 4 बार मिले हैं। आप जानते कितना हैं मुझे।

Credit: Times Now Digital

आर्शी की जिंदगी खराब करने का आरोप

बृजभूषण कहता है कि तुमने आर्शी मुखर्जी की जिंदगी खराब की है। तुम यहाँ डांस नहीं कर सकती।

Credit: Times Now Digital

अनिरुद्ध करेगा आर्शी की देखभाल

उधर बॉस हाउस में अनिरुद्ध आर्शी का ध्यान रखेगा और उसके साथ ही रहेगा।

Credit: Times Now Digital

फैंस को पसंद नहीं आ रहा ट्रैक

वहीं अनिरुद्ध का आर्शी के करीब जाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा और दर्शक इस ट्रैक को बदलने की मांग कर रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

झनक देगी सबको जवाब

ऑडिशन के बाद झनक की नौकरी और उसके पास्ट पर सवाल उठेंगे लेकिन वह इन सबको इग्नोर करते हुए आगे बढ़ेगी।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांदनी रात से भी खूबसूरत है अक्षरा सिंह की ये अदाएं, फोटोज देख कहेंगे- 'क्या खूब लगती हो'

ऐसी और स्टोरीज देखें