archana vashisht
Jul 21, 2024
झनक का ऑडिशन सबको पसंद आयेगा लेकिन तभी बृजभूषण को झनक पर गुस्सा आएगा और वह उसे यहाँ से निकलने के लिए कहेगा।
Credit: Times Now Digital
बृजभूषण कहता है कि तुमने एक जिंदगी बर्बाद की है, तभी झनक कहती हैं आप मुश्किल से मुझे 3 से 4 बार मिले हैं। आप जानते कितना हैं मुझे।
Credit: Times Now Digital
बृजभूषण कहता है कि तुमने आर्शी मुखर्जी की जिंदगी खराब की है। तुम यहाँ डांस नहीं कर सकती।
Credit: Times Now Digital
उधर बॉस हाउस में अनिरुद्ध आर्शी का ध्यान रखेगा और उसके साथ ही रहेगा।
Credit: Times Now Digital
वहीं अनिरुद्ध का आर्शी के करीब जाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा और दर्शक इस ट्रैक को बदलने की मांग कर रहे हैं।
Credit: Times Now Digital
ऑडिशन के बाद झनक की नौकरी और उसके पास्ट पर सवाल उठेंगे लेकिन वह इन सबको इग्नोर करते हुए आगे बढ़ेगी।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स