archana vashisht
Oct 20, 2024
एक्सीडेंट के बाद झनक कहीं नहीं मिल रही है। सभी का मानना है कि वह मर चुकी।
Credit: Twitter
झनक की मौत का इल्जाम सृष्टि पर लगा है, क्योंकि उसने आखिरी बार तन्मय से बात की थी।
Credit: Twitter
पुलिस सृष्टि और अरशी से पूछताछ करने घर आती है, जहां जमकर हंगामा होने वाला है।
Credit: Twitter
पुलिस सृष्टि से पूछती है कि आखिरी बार तुम्हारी बात तन्मय से कब हुई थी और उसने क्या कहा था। तब सृष्टि कहती है कि उसने झनक के बारे में पूछा था।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध बार-बार झनक को याद कर रो रहा है। उसका हाल बेहाल हो गया है, वह पुलिस से कहता है कि झनक को न्याय मिलना चाहिए।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध कहता है कि तुम लोगों ने झनक को मार दिया। अब मेरी जिंदगी में तुम्हारी कोई जगह नहीं है।
Credit: Twitter
बता दें कि झनक जिंदा है लेकिन वह अपनी याददाश्त भूल चुकी है। अभी वह एक आश्रम में है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स