​JHANAK 7 TWIST: अप्पू की शादी में कांटा बना बासु परिवार, झनक करेगी पुलिस की बोलती बंद ​

archana vashisht

Sep 2, 2024

अनिरुद्ध जाएगा शादी में

उधर बासु हाउस में घर दो हिस्सों में बंट चुका है एक तरफ लोग कह रहे हैं कि हम अप्पू की शादी में नहीं जाएंगे, वहीं अनिरुद्ध कहता है कि मैं हर हाल में शादी में जाऊंगा।

Credit: Twitter

झनक-अरशी का झगड़ा

अरशी कहती है कि झनक मां बनने का झूठा दिखावा कर रही है, यह बच्चा अनिरुद्ध का नहीं है।

Credit: Twitter

होकर रहेगी शादी

वहीं झनक कहती है कि अप्पू दी की शादी हर हाल में होकर रहेगी।

Credit: Twitter

लालोन पर लगा इल्जाम

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कोई बड़ा आदमी लालोन के खिलाफ केस कर देता है और पुलिस शादी वाले दिन उसे अरेस्ट करने आ जाती है।

Credit: Twitter

झनक करेगी मदद

झनक पुलिस से कहती है कि आप बिना रूल फॉलो किए लालोन को अरेस्ट नहीं कर सकते। आपके पास वारेंट होना चाहिए।

Credit: Twitter

बासु परिवार की चाल

वहीं अरशी के पापा और पूरा परिवार मिलकर चाल चल रहा है कि वह अप्पू दी की शादी रोकर रहेगा।

Credit: Twitter

लालोन ने किया है जुर्म

पुलिस बताती है कि लालोन पर बहुत घिनौना आरोप लगा है उसे अरेस्ट करना पड़ेगा।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लाइफ में एक बार जरूर देखें दीपिका पादुकोण की ये बेस्ट मूवीज, OTT पर है मौजूद

ऐसी और स्टोरीज देखें