archana vashisht
Oct 02, 2024
पिछले हफ्ते की टीआरपी के अनुसार झनक दूसरे नंबर पर है। जो अनुपमा के बाद है।
Credit: Twitter
पिछले कुछ दिनों से झनक दर्शकों को बोर कर रहा है, इसका मुख्य कारण है लंबे समय से चला आ रहा एक जैसा ट्रैक।
Credit: Twitter
शो में विलेन बनी चाँदनी शर्मा का किरदार इतना दमदार नहीं है। अन्य शो के मुकाबले वह फीकी लग रही हैं।
Credit: Twitter
इन दिनों शो में अनिरुद्ध को कमजोर और लाचार दिखाया जा रहा है, मानो उसे विलेन बनाया जा रहा हो।
Credit: Twitter
शो की कहानी घूम-फिरकर एक ही जगह आ जाती है। झनक या तो डांस करने लग जाती है या वह हीरोइन बनने के सपने देखती है, लेकिन दोनों में से एक भी सफल नहीं होता।
Credit: Twitter
शो में अचानक ही बिना लॉजिक की बातें दिखाने लग जाते हैं। कभी तो अरशी अनिरुद्ध पर प्यार दिखाती है तो कभी उसे अपना नौकर समझती है। झनक भी अनिरुद्ध से प्यार करती है या नहीं इस बात का पता नहीं चल पाता।
Credit: Twitter
ये सब देखने के बाद फैंस नई कहानी की डिमांड कर रहे हैं , जिसमें वह अनिरुद्ध और झनक की जोड़ी को देखना चाहते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स