​JHANAK 18 July: ऑडिशन देगी झनक, अर्शी करेगी अनिरुद्ध की जिंदगी में तांडव ​

archana vashisht

Jul 18, 2024

झनक देगी ऑडिशन

वहीं झनक आने वाली प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन देगी और सबको इम्प्रेस कर देगी। सबको झनक का डांस पसंद आएगा।

Credit: Twitter

अर्शी लगाएगी झनक पर इल्जाम

वहीं अर्शी झनक पर इल्जाम लगाती है कि उसने उसकी जिंदगी खराब कर दी, पहले उसने मेरा प्यार छिन लिया और अब मेरे सपने भी तोड़ दिए।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को आएगा गुस्सा

वहीं अर्शी की बातें सुनकर अनिरुद्ध को गुस्सा आ जाएगा और वह कहेगा मुझे इससे नहीं मिलना। सभी मिलकर अनिरुद्ध को समझाएंगे

Credit: Twitter

जी तोड़ मेहनत कर रही है झनक

झनक अब पूरे जी-जान से मेहनत कर रही है और जीतना भी चाहती है। वहीं गुरुजी भी दिन-रात झनक के साथ डांस सिखाने में लगा हुआ है।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को आएगी याद

अनिरुद्ध घर में घूमता है और उसे झनक की याद आती है। वह हर चीज में झनक को मिस करता है।

Credit: Twitter

झनक के लिए सोचा था प्लान

अनिरुद्ध कहता है कि उसने झनक के लिए किसी शो में बात की थी। वह थोड़े दिन और रुक जाती तो सब सही होता वह उसे स्टार बना देता।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरानी प्रियंका की बोल्डनेस पर फिदा थी सारी दुनिया, पानी भरती थी बाकी हसीनाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें