​JHANAK 17 SEPT: झनक को सच्चे प्यार का एहसास दिलाएगा आदित्य, अरशी को छोड़ भागा अनिरुद्ध ​

archana vashisht

Sep 17, 2024

झनक की बिगड़ी तबीयत

झनक की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है और उसे आधी रात को चक्कर आ जाते हैं। तभी आदित्य उसे अस्पताल ले जाता है, जहां डॉक्टर झनक के बच्चे को खतरा है बता देते हैं।

Credit: Twitter

आदित्य ने किया प्यार का इजहार

अस्पताल में आदित्य झनक से अपने प्यार का इजहार करता है। तभी झनक कहती है कि तुम पहले तो ऐसे नहीं थे अब क्या हुआ। तभी आदित्य कहता है कि मुझे तुमसे सच्चा प्यार हो गया है।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को करेगा फोन

झनक आदित्य से कहती है कि ये अनिरुद्ध का बच्चा है, तुम उसे फोन कर दो और मुंबई बुला लो। मैं उसे सच बताना चाहती हूं तभी आदित्य अनिरुद्ध को फोन करता है।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध को लगा झटका

जब आदित्य अनिरुद्ध को बताता है कि झनक का ऑपरेशन होने वाला है ये सुनकर अनिरुद्ध के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह हैरान हो जाता है।

Credit: Twitter

झनक का होगा ऑपरेशन

डॉक्टर बताते हैं कि झनक का बच्चा सुरक्षित नहीं है। जल्द ही ऑपरेशन करना पड़ेगा, ये सुनकर झनक रोने लग जाती है।

Credit: Twitter

नहीं जाने देगी अरशी

जैसे ही अनिरुद्ध अरशी को बताता है कि झनक अस्पताल में एडमिट है तभी अरशी ये सुनकर गुस्सा हो जाती है।

Credit: Twitter

अरशी का साथ छोड़ देगा अनिरुद्ध

तभी अरशी अनिरुद्ध से कहती है कि तुम्हें मेरे और झनक में से एक को चुनना होगा। आगे एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध अरशी को अकेला छोड़कर मुंबई चला जाएगा।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: दुनियाभर में चल रहा है इन वेब सीरीज का सिक्का,नेटफ्लिक्स पर काटा गदर

ऐसी और स्टोरीज देखें