archana vashisht
Sep 17, 2024
झनक की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है और उसे आधी रात को चक्कर आ जाते हैं। तभी आदित्य उसे अस्पताल ले जाता है, जहां डॉक्टर झनक के बच्चे को खतरा है बता देते हैं।
Credit: Twitter
अस्पताल में आदित्य झनक से अपने प्यार का इजहार करता है। तभी झनक कहती है कि तुम पहले तो ऐसे नहीं थे अब क्या हुआ। तभी आदित्य कहता है कि मुझे तुमसे सच्चा प्यार हो गया है।
Credit: Twitter
झनक आदित्य से कहती है कि ये अनिरुद्ध का बच्चा है, तुम उसे फोन कर दो और मुंबई बुला लो। मैं उसे सच बताना चाहती हूं तभी आदित्य अनिरुद्ध को फोन करता है।
Credit: Twitter
जब आदित्य अनिरुद्ध को बताता है कि झनक का ऑपरेशन होने वाला है ये सुनकर अनिरुद्ध के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वह हैरान हो जाता है।
Credit: Twitter
डॉक्टर बताते हैं कि झनक का बच्चा सुरक्षित नहीं है। जल्द ही ऑपरेशन करना पड़ेगा, ये सुनकर झनक रोने लग जाती है।
Credit: Twitter
जैसे ही अनिरुद्ध अरशी को बताता है कि झनक अस्पताल में एडमिट है तभी अरशी ये सुनकर गुस्सा हो जाती है।
Credit: Twitter
तभी अरशी अनिरुद्ध से कहती है कि तुम्हें मेरे और झनक में से एक को चुनना होगा। आगे एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध अरशी को अकेला छोड़कर मुंबई चला जाएगा।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स