JHANAK 17 JULY: दिन रात झनक के साथ रहकर प्यार में डूब जाएगा आदित्य, दोबारा आएगा अनिरुद्ध

archana vashisht

Jul 17, 2024

मान जाएगी झनक

झनक आदित्य की बात मान जाएगी और प्रतियोगिता के लिए तैयार होगी।

Credit: Twitter

गुरुजी ने लगाई थी डांट

गुरुजी ने सबके सामने झनक को डांट लगाई थी, इसके पीछे की वजह वो झनक को दो दिन में डांस सिखाना चाहता था, ताकि कोई उसे परेशान न करे।

Credit: Twitter

झनक करेगी मेहनत

झनक दिन रात मेहनत करेगी और डांस सीखेगी, वह गुरुजी के साथ दो दिन कड़ी मेहनत करेगी।

Credit: Twitter

गुरु जी को होगा प्यार

गुरुजी को झनक का डांस बेहद पसंद आएगा, जिसके बाद वह उनसे मन ही मन प्यार करने लगेंगे।

Credit: Twitter

रखेगा अपने साथ

आगे शो में दिखाया जाएगा कि आदित्य को झनक से प्यार हो जाएगा और वह झनक को अपने साथ रखना चाहेगा।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध की होगी एंट्री

प्रतियोगिता के दिन अनिरुद्ध झनक से मिलने जाएगा और आर्शी को भी साथ ले जाएगा।

Credit: Twitter

चलेगा ये ट्रैक

शो में अब कुछ दिन झनक और गुरुजी के प्यार का ट्रैक चलने वाला है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुष्पा से हुए खुश तो फटाफट देख लें साउथ की ये फिल्में, भूल जाएंगे हॉलीवुड

ऐसी और स्टोरीज देखें