archana vashisht
Sep 12, 2024
आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आखिरकार अप्पू दी की विदाई हो गई है और सभी घर वाले ईमोशनल हैं। हर कोई अप्पू दी को गले लगाकर रो रहा है।
Credit: Twitter
अप्पू को विदाई देने के बाद बासु हाउस में ये झनक की आखिरी रात है। वह जल्द ही घर से जाने का फैसला करेगी।
Credit: Twitter
वहीं जैसे ही अप्पू दी की विदाई होगी तभी झनक के पास आदित्य कपूर का फोन आएगा। अनिरुद्ध देख लेगा कि आदित्य उसे इतनी रात को फोन क्यों कर रहा है।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध झनक से कहता है कि तुम बहुत बुरी हो, मैंने आज तक तुम्हारे जैसी लड़की नहीं देखी। तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया है।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध झनक को भला-बुरा कहता है जिसे सुनकर झनक की आँखें भर आती हैं। लेकिन अनिरुद्ध मन ही मन कहता है कि काश झनक उसे बोल दे और सच बता दे।
Credit: Twitter
झनक अनिरुद्ध की बातों से बुरी तरह टूट जाएगी, वह रोते हुए कहेगी कि तुम एक दिन मेरे पास आओगे, मैन तो तुम्हें माफ कर दूंगी लेकिन भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा।
Credit: Twitter
आगे शो में देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध की बातें सुनकर झनक का दिल टूट जाएगा और वह बासु हाउस छोड़कर मुंबई चली जाएगी। इसके बाद अनिरुद्ध भी झनक से मिलने मुंबई जाएगा।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स