​JHANAK 12 AUGUST: झनक नहीं अर्शी के हाथ सजेगी ट्रॉफी, अनिरुद्ध और रुद्र को लगेगा बड़ा शॉक ​

archana vashisht

Aug 12, 2024

शो में कुमार सानु

आज के शो में सिंगर कुमार सानु की जबरदस्त परफॉरमेंस होगी, जिसके बाद वह विजेता को ट्रॉफी देंगे।

Credit: Twitter

अर्शी चलेगी चाल

अर्शी और झनक के बीच फेस ऑफ होगा जिसमें आर्शी चाल से झनक का मास्क गिरा देगी और वह डांस के बीच में ही रुक जाएगी।

Credit: Twitter

रनर अप बनेगी झनक

डांस शो के फिनाले में झनक को रनरअप की ट्रॉफी मिलेगी।

Credit: Twitter

हार जाएगी झनक

झनक फिनाले में आकर हार जाएगी और ट्रॉफी अर्शी के हाथ में चली जाएगी।

Credit: Twitter

हैरान हो जाएगा अनिरुद्ध

अर्शी को जब ट्रॉफी मिलेगी तब अनिरुद्ध ये जानकार हैरान हो जाएगा कि असली हकदार को ट्रॉफी नहीं मिली और झनक हार गई।

Credit: Twitter

अनिरुद्ध बताएगा सच

अनिरुद्ध गुरुजी को बताता है कि बृज भूषण झनक के असली पिता हैं।

Credit: Twitter

गुरुजी को आएगा गुस्सा

झनक की हार पर गुरुजी को गुस्सा आएगा और वह कहेगा कि मैं हर हाल में सच पता लगाकर रहूंगा ।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Top 8 Iranian Films: हिंदी फिल्मों से हो गए हैं बोर? देखें ये ईरानी फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें