archana vashisht
Aug 10, 2024
अनिरुद्ध झनक से मिलने अस्पताल जाएगा, लेकिन वहाँ आदित्य उसे जाने के लिए कहेगा।
Credit: Twitter
सोमवार को झनक और अरशी के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। जहां आर्शी धोखे से झनक का मास्क गिरा देगी, जिससे झनक का डांस खराब हो जाएगा।
Credit: Twitter
अस्पताल में गुरुजी झनक के साथ रहेगा, वह अनिरुद्ध से इंसाफ की मदद माँगता है। ताकि बृज-भूषण की सच्चाई सबके सामने आए।
Credit: Twitter
अनिरुद्ध बृज-भूषण से कहता है कि वह झनक को सच बता देगा। अनिरुद्ध कहता है कि अगर उसने झनक का साथ नहीं दिया तो वह बता देगा कि तुम उसके पिता हो।
Credit: Twitter
झनक को इंसाफ दिलाने के लिए अस्पताल में अनिरुद्ध-गुरुजी और आदित्य जाएंगे, आदित्य अनिरुद्ध से कहता है कि तुम अपनी पत्नी के पास जाओ यहाँ तुम्हारा कोई काम नहीं।
Credit: Twitter
जब अनिरुद्ध अस्पताल में होगा तब सृष्टि आर्शी से कहती है कि उसे फोन कर के यहाँ बुला लो। आर्शी बार-बार अनिरुद्ध को फोन करती है।
Credit: Twitter
आर्शी को बहुत गुस्सा आएगा जब वह देखेगी कि अनिरुद्ध झनक के पास अस्पताल में है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स