JHANAK 2 NOV: मां-बाप की असलियत जान झनक के पैरों तले खिसकी जमीन, जल्द होगा सच से सामना

archana vashisht

Nov 2, 2024

नूतन को देखकर हैरानी

जब स्टेज पर नूतन के चेहरे से पर्दा हटाया जाता है तब हर कोई उसे देखकर हैरान हो जाता है।

Credit: Twitter

बृज भूषण ने सुनाई कहानी

बृज भूषण झनक को उनके माता-पिता की कहानी सुनाता है। वह झनक को कहता है कि ये बहुत लंबी दास्तां हैं जिसे जानने में अभी समय लगेगा।

Credit: Twitter

डान्सर परिवार से है झनक

बृज भूषण उसे बताता है कि तुम्हारे पिता बहुत बड़े और प्रसिद्ध डान्सर थे।

Credit: Twitter

अर्शी है झनक की बहन

आगे शो में सच्चाई सामने आने वाली है कि अर्शी झनक की ही बहन है।

Credit: Twitter

सृष्टि और बृज की शादी

कहानी सुनाते हुए वह बताते हैं कि सृष्टि ने बृज भूषण से शादी की थी, लेकिन बाद में उसे धोखा दे दिया था और उसे छोड़कर चली गई थी।

Credit: Twitter

कुलभूषण ने चली चाल

आगे चलकर कुलभूषण की सच्चाई से पर्दा हटेगा कि उसने कैसे चाल चलकर बृज भूषण का हिस्सा ले लिया था।

Credit: Twitter

सृष्टि का भी है हाथ

इस कहानी के पीछे सृष्टि का अहज किरदार है जब ये बात झनक को पता चलेगी तो वह हैरान हो जाएगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SRK Best Movies: शाहरुख के जन्मदिन से पहले देखें उनकी ये फिल्में, आंसू नहीं पाएंगे रोक

ऐसी और स्टोरीज देखें