टीआरपी के खातिर मेकर्स ने चढाई इन कलाकारों की बली, रातों-रात किया शो से बाहर

Khushboo Dogra

Jul 27, 2023

tv (62)

हाल ही में मेकर्स ने एलान कर दिया है की जय सोनी यानी अभिनव का ट्रैक ये रिश्ता क्या कहलाता है में खत्म कर दिया है।

Credit: Instagram

RRKPK Movie Review

शाइनी दोषी

पंड्या स्टोर में लीप आने की वजह से शाइनी दोषी का किरदार भी खत्म कर दिया गया है।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या शर्मा

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई और विराट को एक करने के लिए पाखी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या शर्मा को भी बाहर कर दिया गया था।

Credit: Instagram

अनेरी वजानी

सीरियल अनुपमा में अनुज की बहन का किरदार निभा चुकी अनेरी वजानी को भी मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखाया था।

Credit: Instagram

गश्मीर महाजन

सीरियल इमली में गश्मीर महाजन को भी मेकर्स ने रातों-रात बाहर कर दिया था।

Credit: Instagram

हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान का किरदार सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में टीआरपी के चलते खत्म कर दिया गया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 9 साउथ फिल्मों से लगा शाहरुख -सलमान को डर, बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें