Sep 12, 2023
तमिल सिनेमा के सबसे सफल डायरेक्टर माने जाने वाले एटली कुमार इन दिनों जवान की सफलता से छाए हुए हैं. उनकी अब तक की सभी फ़िल्में हिट साबित हुई हैं.
IMDB
एटली के जवान ने सभी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए कमाल कर दिखाया है.
एटली कुमार ने विजय और नयनतारा के साथ बिगिल फिल्म बनाई जो हिट साबित हुई.
मेर्सल फिल्म साउथ मूवी की हिट लिस्ट में आती है.
थेरी फिल्म से एटली ने अपने आप को फिल्मों का बादशाह साबित कर दिया था.
राजा-रानी एटली की पहली फिल्म थी. जो तमिल सिनेमा में खूब पसंद की गई थी.
एटली कुमार की अबतक की सभी फिल्मे कमाल साबित हुई हैं. फैंस इन्हें जल्द ही अपने पसंदीदा स्टार की मूवी डायरेक्ट करते देखना चाहते हैं.
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स