Jul 25, 2024

नताशा से मिले धोखे के बाद अली गोनी का सहारा बनीं जैस्मिन भसीन, प्यार से भरे सारे जख्म​

ashna malik

2019 में अलग हुए अली-नताशा के रास्ते

​अली गोनी और नताशा स्टानकोविक ने 'नच बलिए 9' के बाद अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिये। कहा जाता है कि दोनों अलग संस्कृति के कारण अलग हुए थे।​

Credit: instagram

नताशा संग ब्रेकअप के बाद टूट गए थे अली

​अली गोनी ने बताया था कि नताशा स्टानकोविक संग ब्रेकअप के बाद वह टूट गए थे। उन्होंने कहा था, "मेरा दिल भी टूटा है। किसी को पता नहीं चला आज तक, क्योंकि मैं हमेशा हंसता रहता हूं।"​

Credit: instagram

दो बार हुआ था नताशा-अली का ब्रेकअप

​नताशा स्टानकोविक और अली गोनी ने 'नच बलिए 9' में बताया था कि वे दो बार रिलेशनशिप में आए और दो बार उनका ब्रेकअप हुआ।​

Credit: instagram

अली की जिंदगी में आईं जैस्मिन

​अली गोनी और जैस्मिन भसीन की मुलाकात 'खतरों के खिलाड़ी 9' में हुई थी। यहां दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी।​

Credit: instagram

अली को दिल दे बैठी थीं जैस्मिन

​जैस्मिन भसीन ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वह शुरुआत में ही अली गोनी को दिल दे बैठी थीं। लेकिन अली अपनी दोस्ती खराब नहीं करना चाहते थे, जिसकी वजह से दोनों सालों तक केवल दोस्त बनकर ही रहे।​

Credit: instagram

BB 14 में अली को हुआ प्यार का एहसास

​अली गोनी को जैस्मिन के लिए प्यार का एहसास 'बिग बॉस 14' में हुआ। जैस्मिन के मुताबिक, अली ने शो में माइक उतारकर जैस्मिन भसीन से अपने दिल की बात कह दी थी।​

Credit: instagram

आज भी साथ हैं जैस्मिन-अली

​जैस्मिन भसीन और अली गोनी 'बिग बॉस' के बाद आधिकारिक तौर पर कपल बन गए। दोनों टीवी की चहेती जोड़ी हैं, जो दुख-मुसीबत में भी एक-दूजे के साथ रहते हैं।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​संजय दत्त के जबरा फैंस ने 5-6 बार देखी हैं ये फिल्में, हटती नहीं हैं नजरें​

ऐसी और स्टोरीज देखें