Sep 12, 2023
BY: Rahul Sharmaअभिनेता शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पठान-गदर 2 के भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
Credit: Movie-Posters
अभिनेता शाहरुख खान ने जवान में डबल रोल निभाया है। दर्शकों को वो दोनों ही अवतारों में दिखाई दे रहे हैं।
Credit: Movie-Posters
शाहरुख खान ने करियर की शुरुआत में कई सारी एक्शन फिल्में की थीं। इसके बाद वो अब दोबारा एक्शन जॉनर की मूवीज में हाथ आजमा रहे हैं।
Credit: Movie-Posters
शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है। इसी के साथ ये 300 करोड़ी हो गई है।
Credit: Movie-Posters
शाहरुख खान की जवान ने मात्र 4 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
Credit: Movie-Posters
शाहरुख खान की जवान सबसे तेज 250 करोड़ रुपये कमाने वाली मूवी बन गई है।
Credit: Movie-Posters
शाहरुख खान की पठान ने इसी के साथ बाहुबली 2-केजीएफ 2 को धूल चटा दी है।
Credit: Movie-Posters
प्रभास की बाहुबली 2 ने 8 दिनों में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
Credit: Movie-Posters
यश स्टारर केजीएफ 2 मात्र 7 दिनों में ही 250 करोड़ी हो गई थी।
Credit: Movie-Posters
किंग खान की नई फिल्म जवान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि ये मूवी आराम से 800 करोड़ का कारोबार कर लेगी।
Credit: Movie-Posters
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स