Sep 12, 2023

BY: Rahul Sharma

Jawan ने निकाली रॉकी भाई की हेकड़ी, बाहुबली 2 को भी चटाई धूल

रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है शाहरुख खान की जवान

अभिनेता शाहरुख खान की जवान सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पठान-गदर 2 के भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

Credit: Movie-Posters

डबल रोल में दिख रहे हैं शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान ने जवान में डबल रोल निभाया है। दर्शकों को वो दोनों ही अवतारों में दिखाई दे रहे हैं।

Credit: Movie-Posters

लम्बे समय के बाद एक्शन अवतार में दिखे शाहरुख खान

शाहरुख खान ने करियर की शुरुआत में कई सारी एक्शन फिल्में की थीं। इसके बाद वो अब दोबारा एक्शन जॉनर की मूवीज में हाथ आजमा रहे हैं।

Credit: Movie-Posters

जवान हुई 300 करोड़ी

शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है। इसी के साथ ये 300 करोड़ी हो गई है।

Credit: Movie-Posters

4 दिन में पार कर लिया था 250 करोड़ का आंकड़ा

शाहरुख खान की जवान ने मात्र 4 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

Credit: Movie-Posters

बनी सबसे तेज 250 करोड़ी मूवी

शाहरुख खान की जवान सबसे तेज 250 करोड़ रुपये कमाने वाली मूवी बन गई है।

Credit: Movie-Posters

बाहुबली 2-केजीएफ 2 को चटा दी धूल

शाहरुख खान की पठान ने इसी के साथ बाहुबली 2-केजीएफ 2 को धूल चटा दी है।

Credit: Movie-Posters

बाहुबली 2 ने 8 दिनों में कमाए थे 250 करोड़ रुपये

प्रभास की बाहुबली 2 ने 8 दिनों में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।

Credit: Movie-Posters

7 दिनों में 250 करोड़ी हुई केजीएफ 2

यश स्टारर केजीएफ 2 मात्र 7 दिनों में ही 250 करोड़ी हो गई थी।

Credit: Movie-Posters

रुकने में नहीं आ रही है जवान की कमाई

किंग खान की नई फिल्म जवान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि ये मूवी आराम से 800 करोड़ का कारोबार कर लेगी।

Credit: Movie-Posters

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'अनुपमा' को लात मारने के बाद सिर पटक-पटककर रो रहे हैं ये टीवी एक्टर्स

ऐसी और स्टोरीज देखें