प्रियंका झा
Nov 5, 2023
बिग बॉस 17 से ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का इंटीमेट वीडियो वायरल हो रहा है।
Credit: instagram
बिग बॉस 9 में किश्वर और सुयेश की लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान खींचा था। दोनों घर में अक्सर एक- दूसरे के साथ नजर आते थे।
Credit: instagram
बिग बॉस के घर में करिश्मा और उपेंद्र ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। कपल ने घर में लिपलॉक किया था।
Credit: instagram
बिग बॉस 8 में गौतम और डियांड्रा के बीच नजदीकियां देखने को मिली थी। एक बार डियांड्रा गौतम को बाथरूम में खींचकर लेकर गई थी तब दोनों को इंटीमेट होते हुए देखा गया था।
Credit: instagram
अरमान और तनीषा की हद से बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए सलमान ने उन्हें वॉर्निंग तक दी थी। उनका कहना था कि ये एक फैमिली शो है।
Credit: instagram
बिग बॉस 4 में अश्मित और वीना नजर आए थे। इस सीजन के दौरान दोनों का प्यार खूब चर्चाओं में था।
Credit: instagram
राहुल महाजन और पायल रोहतगी का पूल में इंटीमेट होने का वीडियो काफी वायरल हुआ था।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स