Bigg Boss: इन 8 कंटेस्टेंट्स की हरकतों ने कटाई मां-बाप की नाक, जमाने भर में उछली इज्जत
ashna malik
ईशा मालवीय
ईशा मालवीय इन दिनों समर के साथ घर में कुछ ज्यादा ही रोमांटिक हो रही हैं। उनके को-स्टार ने बताया था कि ईशा के मां-बाप उनके कारण शर्मिंदा हो रहे हैं और वह चाहते हैं कि एक्ट्रेस वापिस घर आजाएं।
Credit: instagram
समर्थ जुरेल
समर्थ जुरेल ने 'बिग बॉस 17' में कदम रखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी थी। वहीं बाद में ईशा संग सरेआम रोमांटिक हुए। इसे लेकर सलमान ने भी उन्हें फटकार लगाई थी।
Credit: instagram
आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी ने सबके सामने जैद हदीद को किस किया था। इसपर सलमान ने तो उन्हें फटकारा ही, साथ ही एक्ट्रेस के मां-बाप को भी शर्मिंदगी हुई।
Credit: instagram
गौहर खान
गौहर खान भी 'बिग बॉस 7' में कुशाल टंडन के साथ रोमांटिक हुई थीं, जिसके लिए उनकी जमकर धज्जियां उड़ी थीं।
Credit: instagram
सौंदर्या शर्मा
सौंदर्या शर्मा, सबके सामने गौतम विज संग रोमांटिक हुई थीं। इसपर सलमान ने उन्हें समझाया था कि बाहर ये शो उनके मां-बाप भी देख रहे हैं।
Credit: instagram
बंदगी कालरा
बंदगी कालरा ने पुनीष शर्मा संग 'बिग बॉस 11' में लिपलॉक किस की थी, जिसे लेकर सलमान ने तो नाराजगी जताई ही, साथ ही दोनों खूब ट्रोल भी हुए थे।
Credit: instagram
तनीषा मुखर्जी
तनीषा मुखर्जी ने 'बिग बॉस 7' में न केवल अरमान कोहली संग अफेयर किया, बल्कि सबके सामने उनसे नजदीकियां भी बढ़ाई थीं।
Credit: instagram
एल्विश यादव
एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में महिलाओं को लेकर अपशब्द कहे थे, जिसपर सलमान ने उन्हें फटकारा था और मां-बाप का हवाला देकर चीजें समझाई भी थीं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 'सैम बहादुर' बनने के लिए विक्की कौशल ने ली मोटी फीस, देखें पूरी स्टारकास्ट की सैलरी