Apr 28, 2024

प्यार की मिसालें देते थे ये TV एक्स कपल, फिर रिश्ते को लगी अपनी ही काली नजर

Khushboo Dogra

पवित्रा पुनिया-एजाज खान

3 साल डेट करने के बाद पवित्रा पुनिया और एजाज खान के दूजे से अलग हो गए।

Credit: Instagram

हिमांशी खुर्राना-असिम रियाज

हिमांशी और असिम अपने प्यार के लिए काफी मशहूर थे, लेकिन अलग धर्म के कारण दोनों ने रिश्ता तोड़ दिया।

Credit: Instagram

ईशा मालवीय-समर्थ जुरैल

बिग बॉस 17 के घर में ईशा और समर्थ एक दूजे को काफी प्यार जताते थे, लेकिन अब शो से निकलकर दोनों ने अपनी राहें लग कर ली।

Credit: Instagram

चारु असोपा-राजीव सेन

शादी के कुछ महीने बाद ही चारु और राजीव के बीच दूरी बनने लगी, लेकिन कुछ सालों में दोनों का तलाक हो गया।

Credit: Instagram

पूजा गौर-राज सिंह अरोड़ा

टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल रह चुके पूजा और राज सिंह ने अपना 10 साल का रिश्ता तोड़ दिया।

Credit: Instagram

आशा नेगी-ऋत्विक धनजानी

सभी दर्शकों को आशा और ऋत्विक की जोड़ी काफी पसंद थी लेकिन डेटिंग के कई साल दोनों अलग हो गए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मिस न करें सामंथा प्रभु की इन 7 फिल्में, वीकेंड पर देखकर खुश हो जाएगा दिल​

ऐसी और स्टोरीज देखें