TRP के लिए मेकर्स ने TV की इन बहुओं के दिखाए गैरमर्दों से रिश्ते
Rahul Sharma
वनराज ने काव्या पर लगाए आरोप
सीरियल अनुपमा में वनराज ने अपनी पत्नी काव्या पर गैरमर्द से इश्क लड़ाने का आरोप लगाया और कहा कि वो ऑफिस ऑवर्स में मस्ती कर रही है।
instagram
कार्तिक ने नायरा पर खड़े किए सवाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में जब कार्तिक और नायरा का ट्रैक चल रहा था तब कार्तिक ने नायरा पर गलत रास्ते पर जाने का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए थे।
instagram
विराट ने सई की भी ली अग्निपरीक्षा
गुम है किसी के प्यार में विराट और सई का रिश्ता भी अग्निपरीक्षा से गुजर चुका है। विराट ने भी सई के ऊपर दूसरे मर्द से इश्क फरमाने का आरोप लगाया था।
instagram
रणबीर ने प्राची को रंगे हाथों पकड़ा
कुमकुम बाग्य में रिया-आलिया ने रणबीर-प्राची को अलग करने का प्लान बनाया था। उन्होंने सिड और प्राची को एक रूम में भेजा और रणबीर को उस होटल में जाने का इशारा दिया। जब रणबीर ने प्राची-सिड को होटल रूम में साथ देखा तो उन पर धोखा देने का आरोप लगाया।
instagram
ज्योति की वजह से इमली पर लगा दाग
सीरियल इमली में ज्योति की वजह से लीड कैरेक्टर इमली के दामन पर दाग लगा। ज्योति की वजह से आर्यन ने इमली पर शक किया कि वो प्रेग्नेंट हो गई है।
instagram
प्रेषा और रुद्राक्ष का जुड़ा नाम
ये हैं चाहते में प्रेषा पर देविका का मर्डर करने का आरोप लगा था। इसी दौरान उस पर रुद्राक्ष के साथ अफेयर होने का आरोप भी लगा, जिसकी वजह से शो में बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया।
instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: BB16: साजिद के बाहर होते ही टूटेगी मंडली, होंगे ये 7 बड़े बदलाव