Apr 3, 2023

अडॉप्टेड हैं Indian Idol 13 विनर Rishi Singh, जानें Facts!

Medha Chawla

जीता सीजन 13

ऋषि सिंह, इंडियन आइडल 13 के विजेता बन चुके हैं। अयोध्या के रहने वाले ऋषि ने इस सिंगिंग रियलिटी शो के बाद सोशल मीडिया पर भारी लोकप्रियता हासिल की है।

Credit: instagram

परिवार की सच्चाई

बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज अब उनकी आवाज और सिंगिंग टैलेंट के फैन हैं। इसी शो में ऋषि सिंह ने अपने परिवार के बारे में सच्चाई बताई थी कि कैसे उनको गोद लिया गया था।

Credit: instagram

रियल लाइफ स्टोरी

जी हां, ऋषि सिंह अपने माता-पिता द्वारा गोद लिए गए थे। वह अंजलि सिंह और राजेंद्र सिंह के असली बेटे नहीं है। ऋषि की रियल लाइफ स्टोरी जानने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया था।

Credit: instagram

पेरेंट्स के नहीं हैं असली बेटे

ऋषि सिंह ने खुद खुलासा किया था कि थिएटर का दौर पूरा करने के बाद जब वे घर पहुंचे तो उन्हें लोगों से पता चला कि वह अपने माता-पिता राजेंद्र सिंह और अंजलि सिंह के असली बेटे नहीं हैं।

Credit: instagram

जिंदगी का सबसे बड़ा सच

चौंकाने वाला सच यह है कि ऋषि को इस बात का पता तब चला जब वह 19 साल के थे। राजेंद्र और अंजलि ने ऋषि को इतना प्यार दिया कि उन्हें वास्तविक जीवन की कहानी के बारे में कभी पता नहीं चला।

Credit: instagram

हर कदम पर मिला साथ

ऋषि सिंह ने शो में बताया था कि मैं आज जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता राजेंद्र सिंह और अंजलि सिंह की वजह से हूं। उन्होंने यहां तक पहुंचने में उनका बहुत ज्यादा साथ दिया।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएंगी ऋतिक रोशन की ये 7 फिल्में