​मौत के मुंह से बाहर आए थे ये स्टार्स, हुआ था इतना भयंकर एक्सीडेंट​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 20, 2023

​अमिताभ बच्चन​

फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को पेट में चोट लग गई थी। वह कई दिनों तक आईसीयू में रहे थे।

Credit: Instagram

​शाहरुख खान​

फिल्म कोयला की शूटिंग के समय शाहरुख खान को दो बार चोट लगी थी। वह कई दिनों तक बेड से भी नहीं उठ पाए थे।

Credit: Instagram

​सैफ अली खान​

फिल्म 'क्या कहना' कि शूटिंग के दौरान सैफ के सिर पर चोट लग गई थी। उन्हें 100 टांके लगवाने पड़े थे।

Credit: Instagram

​ऋतिक रोशन​

बैंग-बैंग फिल्म की शूटिंग की दौरान ऋतिक रोशन के सिर पर गहरी चोट लगी थी। यह चोट इतनी भयानक थी की ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी।

Credit: Instagram

​सोनू सूद​

सोनू सूद की कार में चलते चलते आग लग गई थी। उन्होंने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई थी।

Credit: Instagram

​हेमा मालिनी​

हेमा मालिनी का एक बार भयानक रोड़ एक्सीडेंट हुआ था। उनके मुंह पर टांके आए थे।

Credit: Instagram

​वरुण धवन​

हम्पी शर्मा की दुल्हनिया की शूटिंग से वापस आते समय वरुण की कार का एक्सीडेंट हो गया था उन्हें काफी चोट आई थी।

Credit: Instagram

​ऐश्वर्या राय बच्चन​

फिल्म खाकी की शूटिंग के समय ऐश्वर्या के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोर्ट के चक्कर काट चुकी हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें