Dec 8, 2023

​हिमांशी-आसिम की प्राइवेट चैट लीक, इन 5 गलतियों से टूटा 4 साल का रिलेशन

माधव शर्मा

हिमांशी-आसिम का हुआ ब्रेकअप

हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा कर दिया है कि अब वह और आसिम साथ में नहीं हैं, उनका ब्रेकअप हो गया है।

Credit: Instagram

टूट गया 4 साल का रिश्ता

बिग बॉस 13 के बाद से ही आसिम रियाज और हिमांशी खुराना रिलेशनशिप में थे हालांकि अब 4 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया है।

Credit: Instagram

अलग धर्म

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज दोनों ही अलग अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं, उनके ब्रेकअप की एक बड़ी वजह यही है।

Credit: Instagram

अलग कल्चर

हिमांशी खुराना पंंजाबी हैं और आसिम कश्मीरी, दोनों के अलग अलग कल्चर की वजह से भी उनका ब्रेकअप हो गया है ।

Credit: Instagram

खत्म हुआ क्रेज

बिग बॉस 13 के बाद अब आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी का क्रेज भी अब खत्म हो गया है।

Credit: Instagram

क्यों हुए अलग?

काम नहीं कर रहीं हिमांशी

हिमांशी खुराना का करियर अब डाउनफॉल पर है, वहीं आसिम रियाज भी अपने करियर में ज्यादा खास नहीं कर रहे हैं।

Credit: Instagram

घर वालों का प्रेशर

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आसिम के अलग धर्म के होने के चलते हिमांशी पर घरवालों का भी प्रेशर था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: Anupama के पैरों तले जमीन खींच लेंगे ये 6 ट्विस्ट, दर्शकों को देंगे एंटरटेनमेंट का डोज