​अदिति की गज-गामिनी चाल की दीवानी हुई दुनिया,बीबोजान ने बताया कैसे सीखी मानमोहिनी अदा

archana vashisht

May 14, 2024

बीबोजान बनी अदिति

अदिति राव हैदरी ने हीरामंडी में बीबोजान का किरदार किया है, उनका ये रोल हर जगह छाया हुआ है।

Credit: Netflix

सादगी पर लट्टू हुए फैंस

अदिति की सादगी पर फैंस अपना दिल हार बैठे, हर कोई उनके हुनर की तारीफ कर रहा है।

Credit: Netflix

अदिति का मुजरा

शो में यह अदिति का आखिरी मुजरा होता है, वह आखिरी बार जब मुजरा करती है हर कोई उसे देखकर घायल हो जाता है।

Credit: Netflix

गज-गामिनी चाल

अदिति राव हैदरी की गज-गामिनी चाल खूब वायरल हो रही है। जिस तरह से वह कमर लचकाते हुए चल रही है इसने इंटरनेट पर तबाही ला दी है।

Credit: Netflix

अदिति ने किया शुक्रिया अदा

अदिति ने बताया कि ये सब संजय लीला भंसाली की मेहनत से हुआ है, उन्होंने पहले ही कह दिया था यह चाल बहुत खास है इसे परफेक्ट करना है।

Credit: Netflix

अदिति ने बताई सच्चाई

जब अदिति से पूछा गया कि उनकी गज-गामिनी चाल वायरल हो रही है तब उन्होंने बताया कि यह चाल मुझे कृति महेश ने सिखाई और संजय भंसाली हर कदम पर इसे ध्यान से कराने की कोशिश कर रहे थे।

Credit: Netflix

एक-एक चीज परफेक्ट

अदिति ने बताया कि चाल के साथ-साथ दुप्पटे को सही से गिराना, चेहरे के भाव, अदाएं सब बड़ी बारीकी से सीखे और तब किए।

Credit: Netflix

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉयज ओवर फ्लावर्स से लेकर रिप्लाई 1988 तक, आज ही देखें ये टॉप 10 K-ड्रामा

ऐसी और स्टोरीज देखें