archana vashisht
May 14, 2024
अदिति राव हैदरी ने हीरामंडी में बीबोजान का किरदार किया है, उनका ये रोल हर जगह छाया हुआ है।
Credit: Netflix
अदिति की सादगी पर फैंस अपना दिल हार बैठे, हर कोई उनके हुनर की तारीफ कर रहा है।
Credit: Netflix
शो में यह अदिति का आखिरी मुजरा होता है, वह आखिरी बार जब मुजरा करती है हर कोई उसे देखकर घायल हो जाता है।
Credit: Netflix
अदिति राव हैदरी की गज-गामिनी चाल खूब वायरल हो रही है। जिस तरह से वह कमर लचकाते हुए चल रही है इसने इंटरनेट पर तबाही ला दी है।
Credit: Netflix
अदिति ने बताया कि ये सब संजय लीला भंसाली की मेहनत से हुआ है, उन्होंने पहले ही कह दिया था यह चाल बहुत खास है इसे परफेक्ट करना है।
Credit: Netflix
जब अदिति से पूछा गया कि उनकी गज-गामिनी चाल वायरल हो रही है तब उन्होंने बताया कि यह चाल मुझे कृति महेश ने सिखाई और संजय भंसाली हर कदम पर इसे ध्यान से कराने की कोशिश कर रहे थे।
Credit: Netflix
अदिति ने बताया कि चाल के साथ-साथ दुप्पटे को सही से गिराना, चेहरे के भाव, अदाएं सब बड़ी बारीकी से सीखे और तब किए।
Credit: Netflix
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स