जब से हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें मीडिया में आई थीं तब से ही लोग नताशा को गलत समझ रहे थे। हार्दिक की चुप्पी ने ये 7 लांछन नताशा के दामन पर लगाए।
Credit: Instagram
तलाक की खबरों के बाद सबसे पहला लांछन जो नताशा को झेलना पड़ा वो कैरेक्टरलेस वूमेन का था।
Credit: Instagram
लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि नताशा ने पैसों के लिए हार्दिक संग शादी की थी।
Credit: Instagram
नताशा जब भी अपने दोस्त संग बाहर जाती थीं तो लोग उन्हें धोखेबाज औरत कहकर पुकारते थे।
Credit: Instagram
लोगों ने कहा कि नताशा कानून का गलत उपयोग करके हार्दिक पांड्या से पैसे लूटने की फिराक में हैं।
Credit: Instagram
लोग यह कहने से भी नहीं चूके कि नताशा बेटे का गलत उपयोग कर रही हैं ताकि वो ज्यादा एलिमनी ले सकें।
Credit: Instagram
यह माना जाने लगा कि नताशा हार्दिक पांड्या को मेंटली परेशान कर रही हैं जबकि सच्चाई कुछ और ही निकली।
Credit: Instagram
नताशा का पास्ट देख लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि वो शादी के बाद हार्दिक को धोखा दे रही थीं।
Credit: IANS
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स