भाई दूज के मौके पर मिलिए टीवी इंडस्ट्री की इन भाई-बहन की जोड़ियों से

Swarnim Srivastava

Oct 26, 2022

​जन्नत जुबैर और अयान जुबैर

जन्नत जुबैर और उनके छोटे भाई अयान जुबैर दोनों ने ही टीवी से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी शुरुआत की थी।

Credit: google

​अश्नूर कौर और रोहन मेहरा

अश्नूर कौर और रोहन मेहरा, दोनों ही टेलीविजन इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं। अशनूर और रोहन बहुत क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं।

Credit: google

​कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह

कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह टीवी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय भाई-बहन की जोड़ी में से हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे को सपोर्ट करते दिखाई देते हैं।

Credit: google

​रूपाली गांगुली और विजय गांगुली

रूपाली गांगुली और विजय गांगुली काफी स्ट्रॉग बॉन्ड शेयर करते हैं। रूपाली टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं, वहीं विजय गांगुली एक कोरियोग्राफर-निर्माता हैं।

Credit: google

​मिशकत के वर्मा और मिहिका वर्मा

मिशकत के वर्मा और मिहिका वर्मा छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर्स हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हैं।

Credit: google

​दिशा वकानी और मयूर वकानी

दिशा और मयूर ने “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में “दया और सुंदर” के किरदार में एक दूसरे के भाई-बहन की भूमिका निभाई थी।

Credit: google

डेलनाज ईरानी और बख्तियार ईरानी

डेलनाज और बख्तियार टेलीविजन के जाने माने एक्टर्स हैं और साथ में कई टीवी शोज कर चुके हैं।

Credit: google

​मोनी रॉय और मुखर रॉय

मोनी अक्सर अपने छोटे भाई पर प्यार बरसाते नजर आती हैं। एक्ट्रेस का भाई उनसे 10 साल छोटा है।

Credit: google

​अनन्या द्विवेदी और एकाग्र द्विवेदी

अनन्या और एकाग्र टीवी इंडस्ट्री में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। फिलहाल दोनों सब टीवी के शो अलीबाबा में एक साथ काम कर रहे हैं।

Credit: google

इस भाई दूज के मौके पर आइए नजर डालते हैं टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी भाई-बहन की जोड़ियों पर...