​ANUPAMA TWIST: समर डिंपी को आशीर्वाद देने पहुंची गुरु मां, अनुज से होगा सामना​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 6, 2023

​शादी में आई डिंपी की मां​

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि डिंपी की मां शादी में गुपचुप तरीके से पहुंच जाती है।

Credit: Star-Plus

​अपनी मां को देखकर खुश हुई डिंपी​

डिंपी अपनी मां को देखकर बहुत खुश हो जाती है वह सब कुछ भुलाकर अपनी मां को गले लगा लेती है।

Credit: Star-Plus

​बा ने दिए ताने​

डिंपल की मां को देखकर बा ताने देने लगती है वह डिंपी को कहती है कि मां की रस्म निभाने के लिए डिंपी की कितनी मां हो गई हैं।

Credit: Star-Plus

​समर डिंपी की हुई शादी ​

इतने हंगामे के बाद समर और डिंपी की शादी हो जाती है।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां पहुंची शाह हाउस​

डिंपी और समर की शादी में गुरु मां भी पहुंच जाती है। अनुपमा गुरु मां को देखकर बहुत खुश होती है और उनका स्वागत करती है।

Credit: Star-Plus

​अनुज से होगा सामना​

जैसे ही गुरु मां घर में कदम रखती है उनके पैर के नीचे प्लास्टिक का गुलाब आ जाता है तभी अनुज गुरु मां के पैर के नीचे अपना हाथ रख देता है।

Credit: Star-Plus

​खुलेगा नया राज ​

गुरु मां और अनुज का क्या रिश्ता है इसका पर्दाफाश जल्द ही शो में होने वाला है। मेकर्स कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए जल्द ही इसका खुलासा करने वाले हैं।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंचतत्व में विलीन हुए महाभारत के शकुनी मामा, अंतिम संस्कार में गमगीन हुए सितारें

ऐसी और स्टोरीज देखें