टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 7, 2023
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि गुरु मां डिंपी और समर की शादी में जाती है। गुरु मां को देखकर अनुपमा बहुत खुश हो जाती है।
Credit: Star-Plus
गुरु मां का सामना अनुज से बिल्कुल अलग तरीके से होता है। अनुज गुरु मां के पैर के नीचे हाथ रखता है और गुरु मां उसे आशीर्वाद देती है।
Credit: Star-Plus
फेरों के समय जैसे ही पंडित जी डिंपी की मां को समर के पैर धोने के लिए कहते हैं, समर ऐसा करने से मना कर देता है। वह कहता है कि मैं मां को अपने पैरो को हाथ नहीं लगाने दे सकता।
Credit: Star-Plus
समर की बात सुनकर बा को मिर्ची लगती है। बा डिंपी की मां को ताने देने लगती है।
Credit: Star-Plus
अनुज डिंपी और समर से कहता है कि अपने प्यार का साथ होना बहुत अच्छी बात है तुम्हे इसकी कीमत अभी नहीं पता है लेकिन हाथ में अपने प्यार का हाथ होना सबसे ज्यादा किस्मत वालों को मिलता है।
Credit: Star-Plus
गुरू मां अनुपमा को कहती है कि मैं तुम्हे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती हूं और तभी गुरु मां अपनी साड़ी पर लगे बैज को उतारकर अनुपमा की साड़ी पर लगा देती है।
Credit: Star-Plus
गुरु मां अनुपमा को अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी बना देगी। गुरु मां अनुपमा को कहती है कि आज से अमेरिका वाला गुरुकुल तुम्हारा हुआ।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए देखकर नकुल जलकर राख हो जाता है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स