​ANUPAM BIG TWIST: अनुपमा बनी अमेरिका गुरुकुल की उत्तराधिकारी, कहानी में आएगा जबरदस्त मोड़​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 7, 2023

​शादी में पहुंची गुरु मां ​

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि गुरु मां डिंपी और समर की शादी में जाती है। गुरु मां को देखकर अनुपमा बहुत खुश हो जाती है।

Credit: Star-Plus

​अनुज से सामना​

गुरु मां का सामना अनुज से बिल्कुल अलग तरीके से होता है। अनुज गुरु मां के पैर के नीचे हाथ रखता है और गुरु मां उसे आशीर्वाद देती है।

Credit: Star-Plus

​समर ने बदली रिवाज​

फेरों के समय जैसे ही पंडित जी डिंपी की मां को समर के पैर धोने के लिए कहते हैं, समर ऐसा करने से मना कर देता है। वह कहता है कि मैं मां को अपने पैरो को हाथ नहीं लगाने दे सकता।

Credit: Star-Plus

​बा को लगी मिर्ची​

समर की बात सुनकर बा को मिर्ची लगती है। बा डिंपी की मां को ताने देने लगती है।

Credit: Star-Plus

​अनुज ने कही दिल की बात​

अनुज डिंपी और समर से कहता है कि अपने प्यार का साथ होना बहुत अच्छी बात है तुम्हे इसकी कीमत अभी नहीं पता है लेकिन हाथ में अपने प्यार का हाथ होना सबसे ज्यादा किस्मत वालों को मिलता है।

Credit: Star-Plus

​गुरु मां ने सौंपी जिम्मेदारी​

गुरू मां अनुपमा को कहती है कि मैं तुम्हे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती हूं और तभी गुरु मां अपनी साड़ी पर लगे बैज को उतारकर अनुपमा की साड़ी पर लगा देती है।

Credit: Star-Plus

​अमेरिका गुरुकुल की उत्तराधिकारी बनेगी अनु​

गुरु मां अनुपमा को अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी बना देगी। गुरु मां अनुपमा को कहती है कि आज से अमेरिका वाला गुरुकुल तुम्हारा हुआ।

Credit: Star-Plus

​नकुल को हुई जलन​

अनुपमा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए देखकर नकुल जलकर राख हो जाता है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​लाखों-करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ये पाकिस्तानी स्टार्स, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे होश​

ऐसी और स्टोरीज देखें