​ठप्पा मारकर हिट फिल्म की गारंटी देती हैं इन एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ​

archana vashisht

Apr 27, 2024

​सलमान खान और सूरज बड़जात्या​

सलमान और सूरज की जोड़ी बड़े पर्दे पर हमेशा हिट साबित होती हैं। सलमान ने सूरज बड़जात्या के साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं।

Credit: Social-Media

​अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ​

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी खूब जमती है। अक्षय ने प्रियदर्शन के डायरेक्शन में भूल भुलैया, हेरा फेरी, भगमभाग जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Credit: Social-Media

​रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली​

रणवीर ने संजय लीला भंसाली के साथ पद्मावत,राम लीला, बाजीराव मस्तानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

Credit: Social-Media

​रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी​

अयान को रोमांटिक फिल्मों का किंग कहा जाता है। अयान ने रणबीर के साथ वेक अप सीड, ये जवानी है दीवानी, ब्रह्मास्त्र में काम किया है, दोनों की जोड़ी हिट साबित होती है।

Credit: Social-Media

​शाहरुख खान और करण जौहर ​

शाहरुख खान और करण जौहर दोनों बेस्ट फ्रेंड्स होने के साथ साथ बेस्ट एक्टर डायरेक्टर भी हैं। करण ने शाहरुख को माई नेम इज खान, कभी खुशी कभी गम , कुछ कुछ होता है जैसी फिल्में दीं हैं ।

Credit: Social-Media

​अजय देवगन और रोहित शेट्टी​

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी बॉलीवुड में बेस्ट एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी मानी जाती है। दोनों ने साथ में सिंघम, गोलमाल जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Credit: Social-Media

​गोविंदा और डेविड धवन ​

90 के दशक के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर और डायरेक्टर ने मिलकर राजा बाबू, साजन चले ससुराल, पार्टनर, हीरो न वन जैसी हिट फिल्में दी हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​आउटफिट चुनते वक्त आंख और दिमाग बंद कर लेते हैं ये सितारे, देखकर फैंस खुजाते हैं सिर​

ऐसी और स्टोरीज देखें