Sep 1, 2023
ईशान ईशा के कमरे में जा कर उसके और पिता शांतनु के तलाक के पेपर्स दे देगा।
Credit: Instagram
जैसे ही ईशा कॉलेज से बाहर निकलती है एक गुंडा उसे सीने पर गोली मार देता है।
ईशा को खून में लतपत देख ईशान को झटका लगेगा और जोर से आई कहकर बुलाएगा।
ईशान और ईशा को साथ पूजा कर देख सुरेखा जलन में राख हो जाती है, वहीँ यशवंत को ईशा की धमकी याद आ जाती है।
Credit: Timesnow Hindi
ईशा को गोली लगने के बाद भोसले परिवार मुसीबत में पड़ जाएगा।
ईशान अपने बेटे होने का फर्ज निभाएगा और ईशा को खून देगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स