प्रियंका झा
Dec 6, 2023
स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।
Credit: instagram
रीवा को जॉब देने की वजह से एक बार फिर ईशान और उसकी मां में बहस होगी। एक बार फिर ईशा अपने फर्ज को चुनेगी।
Credit: instagram
ईशा मैम की वजह से रीवा को भोसले इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर की नौकरी मिल गई है।
Credit: instagram
कॉलेज में पहले ही दिन रीवा ईशान को सवि का हाथ पकड़े हुए देख लेगी। दोनों को साथ देखकर रीवा को जलन होने लगेगी।
Credit: instagram
शो में काकू के किरदार को खत्म कर दिया जाएगा। काकू की मौत से सवि अकेली पड़ जाएगी। इस मुश्किल समय में ईशान बनेगा सवि का साहरा।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान रीवा को दिखाने के लिए सवि से शादी कर लेगा। लेकिन ये शादी सिर्फ नाम की होगी।
Credit: instagram
ईशान और सवि की शादी से टूट जाएगा रीवा का दिल। क्या ईशान की एक गलती पड़ जाएगी उस पर भारी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स