प्रियंका झा
Dec 11, 2023
स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में ईशान-सवि और रीवा के बीच का लव ट्राई एंगल लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Credit: instagram
आजोबा को ठीक करने के लिए सवि इंस्पेक्टर बनकर उनकी याददाशत वापस लाने की कोशिश करती हैं। लेकिन आजोबा को कुछ याद नहीं आता है।
Credit: instagram
ईशान आजोबा की याददाशत वापस लाने के लिए सवि की मदद करता है। वो अस्पताल में हारमोनियम बजाते हुए गाना गाता है।
Credit: instagram
ईशान सवि को मुश्किल समय में देखकर उससे वादा करता है कि वो अकेले नहीं। उसे कुछ भी जरूरत होगी वो हमेशा साथ रहेगा।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान की वजह से आजोबा की याददाशत भले ही कुछ समय के लिए वापस आ जाएगी।
Credit: instagram
रीवा ईशान के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाती हैं। वो चाहती हैं कि ईशान का प्यार इस टैटू की तरह परमानेंट हो जाए।
Credit: instagram
सवि और ईशान के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स