GHKKPM Spoiler: मुश्किल समय में ईशान बना सवि की ढाल, रीवा ने प्यार में की हदें पार

प्रियंका झा

Dec 11, 2023

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में ईशान-सवि और रीवा के बीच का लव ट्राई एंगल लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Credit: instagram

आजोबा के लिए इंस्पेक्टर बनीं सवि

आजोबा को ठीक करने के लिए सवि इंस्पेक्टर बनकर उनकी याददाशत वापस लाने की कोशिश करती हैं। लेकिन आजोबा को कुछ याद नहीं आता है।

Credit: instagram

Animal Collection

ईशान ने की सवि की मदद

ईशान आजोबा की याददाशत वापस लाने के लिए सवि की मदद करता है। वो अस्पताल में हारमोनियम बजाते हुए गाना गाता है।

Credit: instagram

ईशान ने किया सवि से वादा

ईशान सवि को मुश्किल समय में देखकर उससे वादा करता है कि वो अकेले नहीं। उसे कुछ भी जरूरत होगी वो हमेशा साथ रहेगा।

Credit: instagram

आजोबा की याददाशत आएगी वापस

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान की वजह से आजोबा की याददाशत भले ही कुछ समय के लिए वापस आ जाएगी।

Credit: instagram

रीवा ने बनवाया ईशान के नाम का टैटू

रीवा ईशान के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाती हैं। वो चाहती हैं कि ईशान का प्यार इस टैटू की तरह परमानेंट हो जाए।

Credit: instagram

सवि-ईशान की बढ़ी नजदीकियां

सवि और ईशान के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कपड़ों की तरह गर्लफ्रेंड्स को बदलते हैं ये सितारे, जमाने में हैं बदनाम

ऐसी और स्टोरीज देखें