प्रियंका झा
Nov 26, 2023
गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए 7 मेजर ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।
Credit: instagram
ईशान और सवि के बीच में पिछले दिनों लगतारा नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं। ईशान सवि का सबसे ज्यादा ख्याल रखता है।
Credit: instagram
अक्का साहिब कॉलेज फेस्ट में ईशा के खिलाफ साजिश रची थी।
Credit: instagram
एक बार फिर दूर्वा का प्लान होगा फेल। सवि और ईशान मिलकर दूर्वा की प्लानिंग पर पानी फेर देंगे।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में ईशान और सवि कंपटीशन के लिए विराट और सई के किरदार को रिक्रिएट करते हैं।
Credit: instagram
कॉलेज प्ले के दौरान सवि और ईशान सबके सामने शादी करेंगे। दोनों की शादी देखकर भोसले परिवार के सदस्य हैरान हो जाएंगे।
Credit: instagram
ईशान की जिंदगी में एक बार फिर रीवा की वापसी होने वाली हैं। क्या रीवा के आने से फिर से बिखर जाएगा ईशान।
Credit: instagram
शांतनु पूरी कोशिश कर रहा है कि वो ईशान और ईशा की बीच की दूरियों को मिट जाए। वहीं, अक्का साहिब उसकी मेहनत पर पानी फेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। क्या ईशा आएगी भोसले परिवार में दोबारा वापस?
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स