​GHKKPM: ईशान करेगा सवि से शादी, इन 7 ट्विस्ट से भोसले परिवार में मचेगा तूफान

प्रियंका झा

Nov 26, 2023

अपकमिंग ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए 7 मेजर ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।

Credit: instagram

ईशान -सवि में बढ़ी नजदीकियां

ईशान और सवि के बीच में पिछले दिनों लगतारा नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं। ईशान सवि का सबसे ज्यादा ख्याल रखता है।

Credit: instagram

Tiger 3 Box Office Collection

अक्का साहिब रचेगी ईशा के खिलाफ षड्यंत्र

अक्का साहिब कॉलेज फेस्ट में ईशा के खिलाफ साजिश रची थी।

Credit: instagram

दूर्वा का प्लान होगा फेल

एक बार फिर दूर्वा का प्लान होगा फेल। सवि और ईशान मिलकर दूर्वा की प्लानिंग पर पानी फेर देंगे।

Credit: instagram

ईशान बनेगा पुलिस वाला

शो के अपकमिंग एपिसोड में ईशान और सवि कंपटीशन के लिए विराट और सई के किरदार को रिक्रिएट करते हैं।

Credit: instagram

सवि-ईशान करेंगे शादी

कॉलेज प्ले के दौरान सवि और ईशान सबके सामने शादी करेंगे। दोनों की शादी देखकर भोसले परिवार के सदस्य हैरान हो जाएंगे।

Credit: instagram

रीवा की होगी वापसी

ईशान की जिंदगी में एक बार फिर रीवा की वापसी होने वाली हैं। क्या रीवा के आने से फिर से बिखर जाएगा ईशान।

Credit: instagram

ईशा की होगी भोसले परिवार में एंट्री

शांतनु पूरी कोशिश कर रहा है कि वो ईशान और ईशा की बीच की दूरियों को मिट जाए। वहीं, अक्का साहिब उसकी मेहनत पर पानी फेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। क्या ईशा आएगी भोसले परिवार में दोबारा वापस?

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड एक्ट्रेस को बर्बाद करके छोड़ंगी ये साउथ एक्ट्रेस, खा रखी है कमस

ऐसी और स्टोरीज देखें