​GHKKPM 5 Twist: ईशान के कारण होगी चव्हाण परिवार की मौत, सवि संग शादी कर करेगा पश्चाताप

Priyanka Jha

Jan 9, 2024

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है।

Credit: Instagram

समरुद्ध का बदला हुआ पूरा

समरुद्ध और ईशान के बीच में हाथापाई होती है। इस हाथापाई के दौरान समरुद्ध गैस पाइपलाइन में गोली चला देता है जिसमें पूरे चव्हाण परिवार की मौत हो जाएगी।

Credit: Instagram

Ustad Rashid khan death

चव्हाण परिवार की होगी मौत

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि के पूरे परिवार की मोत हो जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद सवि सदमे में चली जाएगी।

Credit: Instagram

हरिणी होगी अस्पताल में भर्ती

पाइपलाइन ब्लास्ट में काकू, नीनाद और उसकी पत्नी और वीणू की मौत हो जाएगी। वहीं, हरिणी लड़ेगी जीवन और मौत की जंग।

Credit: Instagram

ईशान करेगा सवि से शादी

काकू मरने से पहले ईशान से वादा लेती हैं कि वो सवि का हाथ थामेगा और उसका हमेशा ख्याल रखेगा।

Credit: Instagram

सवि बनेगी ईशान की दुल्हन

मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो शेयर किया है जिसमें सवि और ईशान दूल्हा और दुल्हन के गैपअप में नजर आ रहे हैं। सवि करेगी ईशान से शादी।

Credit: Instagram

ईशान को होगा पश्चाताप

ईशान को लगेगा कि उसकी वजह से सवि के पूरे परिवार की मौत हो गई। क्या ईशान बताएगा सवि को सच?

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ओवरएक्टिंग की दुकान हैं ये बॉलीवुड सितारे, फैंस का हो जाता है भेजा फ्राई

ऐसी और स्टोरीज देखें