Jul 6, 2023
सीरियल में सवि और ईशान की प्रेम कहानी नफरत से शुरू होगी।
Credit: Instagram
सवि की शादी ईशान से नहीं बल्कि उसके बड़े भाई से होगी, जो शादी से पहले भाग जाएगा।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की सवि अपनी मां की तरह परिवार वालों से लड़कर पुलिस अफसर बनेगी।
कहानी के मुताबिक सवि ईशान और उसकी मां ईशा मैम को एक करेगी।
चव्हाण खानदान की तरह घोसले परिवार भी सवि का जीना मुहाल कर देंगे।
ईशान की शादी सवि से हो जाने के बाद रीवा उससे जलने लगेगी।
सीरियल में बताया जा रहा है की जल्द ही विनायक की एंट्री हो सकती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स