Jul 6, 2023

GHKKPM Upcoming Twist: फर्ज के चलते ईशान और सवि करेंगे एक दूसरे संग शादी

TNN Entertainment Desk

सवि से नफरत करेगा ईशान

सीरियल में सवि और ईशान की प्रेम कहानी नफरत से शुरू होगी।

Credit: Instagram

ईशान और सवि की होगी शादी

सवि की शादी ईशान से नहीं बल्कि उसके बड़े भाई से होगी, जो शादी से पहले भाग जाएगा।

Credit: Instagram

सई का दूसरा रूप होगा सवि

सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की सवि अपनी मां की तरह परिवार वालों से लड़कर पुलिस अफसर बनेगी।

Credit: Instagram

ईशान और ईशा मैम को एक करेगी सवि

कहानी के मुताबिक सवि ईशान और उसकी मां ईशा मैम को एक करेगी।

Credit: Instagram

घोसले परिवार करेगा सवि को परेशान

चव्हाण खानदान की तरह घोसले परिवार भी सवि का जीना मुहाल कर देंगे।

Credit: Instagram

सवि से जलन खाएगी रिवा

ईशान की शादी सवि से हो जाने के बाद रीवा उससे जलने लगेगी।

Credit: Instagram

विनायक की होगी एंट्री

सीरियल में बताया जा रहा है की जल्द ही विनायक की एंट्री हो सकती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 9 हसीनाओं का है अपना प्रोडक्शन हाउस, करती हैं करोड़ों की कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें