GHKKPM Spoiler: ईशान से भिड़ेगी सवि, अक्कासाहेब के इरादों पर फेरेगी पानी

TNN Entertainment Desk

Aug 16, 2023

सवि पर भड़केगा ईशान

'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि नाश्ते में उपमा बनाने के लिए ईशान सवि पर भड़केगा। वह ईशा पर भी आरोप लगाएगा।

Credit: instagram

ईशान से भिड़ेगी सवि

सवि भी ईशान से भिड़ेगी। वह जवाब देगी कि मुझे यहां आकर पता चला कि ईशा मैम आपकी मां हैं और बार-बार ईशा मैम को मत घसीटा करो।

Credit: instagram

सुरेखा की खुलेगी पोल

सुरेखा सवि से बात करने की कोशिश करेगी। लेकिन तभी वह ईशान और आयुष की फोटो देख लेगी, जिससे वह भड़क जाएगी।

Credit: instagram

सवि को फंसाएगी सुरेखा

सुरेखा सवि को फंसाने की कोशिश करेगी। वह कहेगी कि तुम्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और इधर-उधर की चीजें छोड़नी चाहिए।

Credit: instagram

सवि से माफी मांगेगी अव्नि

सवि को देखकर अव्नि उससे माफी मांगेगी। लेकिन सवि जवाब देगी कि अगर तुम्हें गलती का एहसास है तो सच का साथ दो।

Credit: instagram

सुरेखा की बात काटेगी सवि

सवि भोसले निवास से जाने लगेगी। सुरेखा उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन वह जवाब देगी, "मैं अपने मन की करती हूं।"

Credit: instagram

ईशान को धमकी देगी सवि

सवि जाते-जाते ईशान को भी धमकी देगी कि वह इंसाफ मांगकर रहेगी और आयुष को सजा भी दिलवाएगी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​छठी का दूध याद दिला देंगी साउथ की ये डरावनी फिल्में, अकेले में कभी मत देखना​

ऐसी और स्टोरीज देखें