Mar 21, 2023

GHKKPM देखकर उबासी ले रहे दर्शक, इन 7 कारणों से गिरेगी TRP!

Medha Chawla

बोरिंग कहानी!

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी लगातार बोरिंग होती जा रही है। शो में नए ट्विस्ट ना से बराबर आ रहे हैं और इससे दर्शक बोर होने लगे हैं।

Credit: instagram

खींचा जा रहा ट्रैक

गुम है किसी के प्यार में सीरियल में एक ही ट्रैक कई हफ्तों से चल रहा है। लगातार सई और विराट के अधर में लटके रिश्ते को खींचा जा रहा है जो कि बहुत ही ऊबाउ हो चुका है।

Credit: instagram

फिरसे जागा विराट का प्यार

हमेशा की तरह विराट के मन में एक बार फिर से सई को लेकर प्यार जाग उठा है। ये प्यार उमड़ने वाला ट्रैक कई बार शो में पहले दिखाया जा चुका है। विराट फिर से पाखी को पीछे छोड़ सई के पास जाने का प्लान बना रहा है।

Credit: instagram

नई शुरुआत का झांसा

सई के लिए विराट घर और परिवार छोड़ना चाहता है। एक बार फिर से मेकर्स विराट और सई के रिश्ते की नई शुरुआत का झांसा दे रहे हैं। ऐसा अब तक पहले कई बार दिखाया गया है लेकिन संभव नहीं हो सका है।

Credit: instagram

सई का सेक्रिफाइस

हमेशा की तरह फिर से सई महानता की मूरत बनेगी जैसा कि वो शुरुआत से करती आ रही है। इसीलिए वो विराट के प्यार को अस्वीकार करेगी, क्योंकि वो दूसरों के परिवार को नहीं तोड़ सकती।

Credit: instagram

वही पाखी की नफरत

इस बोरिंग कहानी में बेचारी पाखी की नफरत वही सालों पुरानी है। कभी-कभी लगता है वो आगे बढ़ जाएगी लेकिन ऐसा होता नहीं है। सालों से पाखी उसी नफरत की आग में जलती आ रही है।

Credit: instagram

सई की लाइफ में फिर नया मर्द

मेकर्स का सई की लाइफ में नया मर्द लाने का पैतरा हमेशा से वही पुराना है। हर बार नए मर्द की एंट्री तो होती है लेकिन उसकी सई के साथ खिचड़ी पक नहीं पाती है।

Credit: instagram

सत्या की एंट्री फीकी

मेकर्स ने गुम है किसी के प्यार में नया स्पार्क जगाने के लिए सत्या की नई एंट्री कराई है। लेकिन पहले एपिसोड के बाद ये मसाला अब फीका पड़ता दिख रहा है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इन बॉलीवुड सितारों की नाक पर रहता है गुस्सा, तुरंत खो देते हैं आपा