Jul 3, 2023

GHKKPM 7 Twist: तकरार से शुरू होगी सवि और ईशान की प्रेम कहानी

टाइम्स नाउ नवभारत

काकू रखेंगी सवि पर नजर

काकू सवि को लड़केवालों के लिए खाना बनाने और रसोई में रहने को कहेगी।

Credit: Instagram

घर से भागेगी सवि

काकू बप्पा को भोग लगाने के लिए मंदिर चली जाएंगी, इसी के साथ सवि भी वहां से भाग जाएगी।

Credit: Instagram

सवि हो जाएगी लेट

सवि बस पकड़ने के लिए घर से निकलेगी तभी उसकी स्कूटी का टायर पंचर हो जाएगा।

Credit: Instagram

ईशान और रीवा को बेवकूफ बनाएगी सई

सवि लिफ्ट लेने के लिए ईशान और रीवा की गाड़ी का शीशा तोड़ देगी और झूठ बोलकर घोसले इंस्टिट्यूट ले जाएगी।

Credit: Instagram

सवि और ईशान की शुरू होगी प्रेम कहानी

तकरार के बाद अब सीरियल में ईशान और सवि की प्रेम कहानी शुरू होगी।

Credit: Instagram

सवि और ईशान की शुरू होगी प्रेम कहानी

तकरार के बाद अब सीरियल में ईशान और सवि की प्रेम कहानी शुरू होगी।

Credit: Instagram

काकू करेगी सवि की जबरन शादी

माना जा रहा है कि सवि को देखने ईशान नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई देखने आएगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी दीपिका पादुकोण, ये 7 फिल्में होंगी सुपरहिट!

ऐसी और स्टोरीज देखें