Jul 3, 2023
काकू सवि को लड़केवालों के लिए खाना बनाने और रसोई में रहने को कहेगी।
Credit: Instagram
काकू बप्पा को भोग लगाने के लिए मंदिर चली जाएंगी, इसी के साथ सवि भी वहां से भाग जाएगी।
सवि बस पकड़ने के लिए घर से निकलेगी तभी उसकी स्कूटी का टायर पंचर हो जाएगा।
सवि लिफ्ट लेने के लिए ईशान और रीवा की गाड़ी का शीशा तोड़ देगी और झूठ बोलकर घोसले इंस्टिट्यूट ले जाएगी।
तकरार के बाद अब सीरियल में ईशान और सवि की प्रेम कहानी शुरू होगी।
माना जा रहा है कि सवि को देखने ईशान नहीं बल्कि उसका बड़ा भाई देखने आएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स