Jun 16, 2024

​कहानी सुधरते ही TRP के शिखर पर पहुंचेंगे ये TV सीरियल, अनुपमा का छिनेंगे सुख-चैन

Khushboo Dogra

तेरी मेरी डोरियां

कहानी सुधारने के लिए मेकर्स ने तेरी मेरी डोरियां में साहिबा के किरदार को खत्म कर गुरूर जैसा नया चेहरा सामने लाएं हैं।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी काफी अच्छी दिखाई जा रही है लेकिन अनुपमा को मात देने के लिए मेकर्स को मेहनत करनी पड़ेगी।

Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

जल्द ही सीरियल गुम है किसी के प्यार में लीप आने वाला है, ऐसे में फिर एक बार शो टीआरपी में टॉप कर सकता है।

Credit: Instagram

परिणीति

कलर्स टीवी के शो परिणीति का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसे देख टीआरपी में शो धमाल मचाने के लिए तैयार है।

Credit: Instagram

​सुहागन

सुहागन में 10 साल का लीप आने वाला है जिसके चले शो में नए तीन टीवी कलाकारों की एंट्री होने जा रही है।

Credit: Instagram

ये है चाहतें

सीरियल ये हैं चाहतें को हाल ही में चैनल की तरफ से टीआरपी को लेकर वार्निंग मिली है। ऐसे में मेकर्स कहानी में ट्वीट और टर्न्स ला सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऑनस्क्रीन मां बनने में इन TV हसीनाओं के छूटे पसीने, साफ कर दिया इनकार

ऐसी और स्टोरीज देखें