Jun 30, 2024
कलर्स टीवी के सीरियल शिव शक्ति भी अपनी कहानी सुधार अनुपमा को टक्कर देगा।
Credit: Instagram
लीप के बाद गुम है किसी के प्यार में इस बार टीआरपी में अनुपमा को टक्कर देता हुआ नजर आया।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स ट्विस्ट और टर्न्स से अनुपमा को पटकनी देने के लिए तैयार हैं।
सीरियल झनक में अगर अनिरुद्ध और झनक का मिलन मेकर्स करा दें तो कहानी अनुपमा को छूमंतर कर देगी।
टीआरपी लिस्ट में उड़ने की आशा में साएली और सचिन की प्रेम कहानी भी अनुपमा से काफी बेहतर है।
सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी भी अनुपमा को जल्द ही टक्कर दे सकती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स